Chhattisgarh

Apr 22 2024, 13:51

रायपुर से दुर्ग जाने-आने वालो के लिए जरूरी खबर… 8 दिनों के लिए बंद रहेगा ये ब्रिज

रायपुर-  97 करोड़ के सुपेला चन्द्रा-मौर्या ओवरब्रिज में खामी आने की वजह से गर्डर की बेयरिंग को बदला जाएगा. इसे बदलने के लिए दिल्ली से इंजीनियर आएगा. इस ब्रिज में सोमवार से 8 दिनों तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

ट्रफिक पुलिस के मुताबिक कुम्हारी ओवर ब्रिज कार्य पूर्ण करने के पश्चात सुपेला चंद्रा मौर्या ओवर ब्रिज के रायपुर से दुर्ग मार्ग में आई तकनीकी खामी को दूर करने के लिये सोमवार से ब्रिज के ऊपर मरम्मत कार्य किया जाना है. इस वजह से ब्रिज के दोनों मार्ग से आवागमन पूर्ण से बंद रहेगा. इस दौरान सभी वाहन ब्रिज के नीचे सर्विस रोड से गुजरेंगे.

निर्माण एजेंसी के द्वारा मरम्मत कार्य 29 अप्रैल तक पूर्ण किया जाना है. यातायात पुलिस दुर्ग (दुर्ग- भिलाई) ने आम नागरिकों से अपील कि है की पॉवर हाउस से नेहरू नगर आने जाने के अपने-अपने क्षेत्र के वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें, हाइवे मार्ग का प्रयोग करने से बचें.

सालभर में ही गर्डर की बैरिंग खराब

सुपेला से चन्द्रा-मौर्या तक फ्लाईओवर 1.5 किलोमीटर लंबा है. वर्ष 2019 में निर्माण कार्य शुरु हुआ था. मार्च 2023 में इसे भारी वाहनों के लिए खोला गया था लेकिन वर्षभर में ही गर्डर के नीचे लगी बैरिंग खराब हो गई.

Chhattisgarh

Apr 22 2024, 13:24

आज प्रदेश में कई जगह अंधड़-बारिश संभव

रायपुर- प्रदेश में सोमवार को भी आंधी, बारिश की संभावना बताई गई है. रविवार को बस्तर के कुछ इलाकों में 2 सेंटीमीटर तक बारिश हुई. अनुमान है कि अब मध्य छत्तीसगढ़ में वर्षा होगी.

मौसम विशेषज्ञ एच.पी. चंद्रा के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ ईरान के ऊपर स्थित है. एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका, हवा की अनियमित गति दक्षिण छत्तीसगढ़ से दक्षिण तमिलनाडु तक है. 22 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ तथा वज्रपात की भी संभावना है. वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः मध्य छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट संभव है.

Chhattisgarh

Apr 22 2024, 13:23

कांग्रेस नेता नवाज खान की तलाश में जुटी पुलिस, 28 लाख की आर्थिक गड़बड़ी का है मामला

राजनादगांव- कांग्रेस नेता और पूर्व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान की डोंगरगढ़ पुलिस तलाश कर रही है. इस पर पुलिस का कहना है कि छिपा सोसायटी के सहायक प्रबंधक गोवर्धन वर्मा (45 वर्ष) ने बीते 24 मार्च को आत्महत्या कर ली थी. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है. जांच में पुलिस ने लगभग 28 लाख रुपये की आर्थिक गड़बड़ी पाई गई. साथ ही कुछ किसानों को अनियमित लोन भी दिया गया है.

जिसको लेकर डोंगरगढ़ पुलिस ने तत्कालीन सेवा सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान को नोटिस जारी किया था. जिस पर नवाज खान ने कहा कि सुबह 11 बजे आ रहा हूं. लेकिन आज सुबह 11 बजे के बाद से नवाज का मोबाइल बंद आ रहा है और वो कहीं फरार है. नवाज खान को कथन के लिए थाने बुलाया जा रहा था लेकिन वह थाने नहीं पहुंचे. फिलहाल पुलिस नवाज खान की तलाश कर रही है.

Chhattisgarh

Apr 22 2024, 13:07

2 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन मार्गों में यातायात रहेगा बाधित

रायपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे. राजभवन में रात्रि विश्राम के दौरान रायपुर विवेकानंद हवाई अड्डे आने जाने वाले मार्ग बाधित रहेंगे. 23 अप्रेल को शाम 06 से 08 बजे के बीच माना विमानतल से फुण्डहर चौक एक्सप्रेस वे होकर शंकर नगर चौक से भगत सिंह चौक जी.ई रोड होकर राजभवन आने वाले रास्ते और 24 अप्रेल को सुबह 08 से 10 बजे के बीच इसी मार्ग से वापस माना विमानतल जाने वाला मार्ग समेत राम मंदिर से माना विमानतल तक व्हीआईपी रोड में भी सामान्य आवागमन बाधित रहेगा. एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को रूट डायवर्सन का ध्यान रखते हुए अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलने और वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

1. माना विमानतल जाने के लिए पचपेड़ीनाका चौक से धमतरी रोड होकर माना कैंप से पुराने टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर विमानतल में प्रवेश कर सकेंगे.

2. जी.ई. रोड से सेरीखेड़ी होकर नया रायपुर प्रवेश मार्ग से जैनम भवन मार्ग से पुराना टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर विमानतल में प्रवेश कर सकेंगे.

साथ ही 23 अप्रेल 2024 को पीएम मोदी राजभवन में रात्रि विश्राम कार्यक्रम के दौरान इस सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए शाम 04 बजे से दिनांक 24 अप्रेल सुबह 10 बजे तक राजभवन के आसपास चारो ओर सामान्य आवागमन बाधित रहेगा :-

1. कालीमाता मंदिर तिराहा से राजभवन की ओर

2. खजाना चौक से राजभवन की ओर

3. पुराना पीएचक्यू तिराहा से राजभवन की ओर

4. बिजली आफिस तिराहा से राजभवन की ओर

5. ⁠बंजारी चौक से राजभवन की ओर

प्रधानमंत्री के आवागमन के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से व्हीआईपी रूट एवं शहर के विभिन्न मार्गों में यातायात बाधित रहेगा. असुविधा से बचने के लिए अन्य वैकल्पिक मार्गो का उपयोग कर सुगम, सुरक्षित आवागमन करने की एडवायजरी जारी की है.

Chhattisgarh

Apr 22 2024, 11:34

हमारी नीति भी ठीक है, नियत भी ठीक है, पूरी कांग्रेस पार्टी शराब के पैसे से चली : सीएम साय

पंडरिया- कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है इसलिए जनता को अलग-अलग मुद्दों पर भरमा रही है, तरह-तरह के षड़यंत्र कर रही है। लेकिन मैं आप सभी को आश्वस्त करने आया हूँ कि हताश और निराश हो चुकी कांग्रेसियों के इस बहकावे में बिल्कुल मत आइये। आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा है-आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा। जब तक छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार है महतारी वंदन योजना भी बंद नहीं होगी। महिलाओं को निरंतर इसका लाभ मिलता रहेगा। कवर्धा के कोदवागोडान, पंडरिया में आयोजित विशाल जनसभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ये बातें कही।

सीएम साय ने कहा कि कांग्रेसी जगह-जगह फार्म भरवा कर जनता को ठग रहे हैं कि उनकी सरकार बनी तो महिलाओं को हर महीने 8 हजार और साल में एक लाख देंगे। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने वाला है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रदेश की जनता ने पहले ही छत्तीसगढ़ की सत्ता भाजपा को सौंप दी है और केंद्र में कांग्रेस के आने की कोई संभावना ही नहीं है। ये सब जानते हुए भी कांग्रेसी जनता को ठगने का नया पैंतरा ले कर आए हैं, जिसका जनता करारा जवाब देगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस लबरा पार्टी है, ठगरा पार्टी है। कांग्रेस सरकार में 36 वादे में एक भी वादे ठीक से पूरे नहीं हुए। भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया था, भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया था। कांग्रेस ने शराब, कोयला, रेत, सरकारी जमीन, डीएमएफ की राशि सब में घोटाला किया। प्रदेश को लूट-लूट कर कंगाल बना दिया। नरवा गरवा घुरवा बारी में घोटाला करके गोबर का पैसा भी खा गए। शराब के दो काउंटर थे, एक काउंटर का पैसा कांग्रेस सरकार को जाता था, दूसरे काउंटर का पैसा सोनिया-राहुल-प्रियंका के पास जाता था। पूरी कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ के शराब के पैसे से चली। तभी तो छत्तीसगढ़ की जनता ने 2023 में कांग्रेस को सरकार से आउट कर दिया।

उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने युवाओं को जुआ का लत लगा दिया। जो छत्तीसगढ़ के लिए शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में हुए घोटाले के आरोपी आज जेल की हवा खा रहे हैं। छः महीने से एक साल हो गए उनका जमानत नहीं हो रहा है। आज भी कई भ्रष्ट अधिकारी जेल गए हैं। ये सब उनके किये की सजा उनको मिल रही है। कांग्रेस को फिर से सबक सिखाना है, खाता खोलने भी नहीं देना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद 55 से 60 वर्षों तक देश में राज किया। लेकिन आदिवासियों का कोई विकास नहीं किया। उसे केवल बंधुआ मजदूर समझा, वोट बैंक समझा। जबकि भाजपा ने आदिवासियों का भरपूर सम्मान किया, कर रही है और आगे भी करेगी। उन्होंने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता श्रद्धेय अटल जी ने आदिवासियों के हित के लिए अलग से आदिम जाति कल्याण मंत्रालय बनाया, जहाँ आदिवासी मंत्री पदभार संभालते हैं और बजट की कोई कमी नहीं होती है। अगर कांग्रेस आदिवासियों की चिंता करती तो पहले ही उनके लिए अलग से मंत्रालय का गठन कर देती, लेकिन नहीं किया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आज एक आदिवासी परिवार की बेटी, बहन द्रौपदी मुर्मू देश की राष्ट्रपति हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का दायित्व नरेंद्र मोदी ने मुझे सौंपा है। इसलिए हम कह सकते हैं कि आदिवासियों का हित भाजपा में ही सम्भव है। क्योंकि भाजपा में लोकतंत्र है, कार्यकर्ताओं का सम्मान है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ये चुनाव देश के देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। एक चायवाले, गरीब के बेटे मोदी 140 करोड़ देशवासियों के लिए दिन-रात काम करते हैं। 24 घंटे में 18 घंटे काम करते हैं। वो देश के गांव, गरीब, मजदूर, किसान सबकी चिंता करते हैं। मोदी ने सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास को मूलमंत्र मानते हुए सबका विकास किया, सबको समृद्ध बनाया। उन्होंने पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया, भारत का डंका बजाया। उन्होंने कहा कि हमें विकसित भारत बनाना है इसलिए मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है। ये चुनाव मोदी के नेतृत्व में भारत 2029 तक दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बने इसका चुनाव है। इसलिए आप सभी भाई संतोष पांडेय को पुनः सांसद बनाइये, ये आग्रह करने आया हूँ।

विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ संसाधन से परिपूर्ण राज्य है। यहाँ लोहा, टिन, बाक्साइट, कोयला सब है। 100 प्रकार के वनोपज से भरपूर है। यहाँ की धरती-माटी उर्वरा शक्ति से भरपूर है। यहाँ के किसान मेहनतकश हैं। इसलिए आप सभी लोकसभा चुनाव में भाजपा को जिताएं। चुनाव के बाद प्रदेश में जनहित का सभी काम सांय-सांय होगा। क्योंकि हमारी नीति भी ठीक है, नियत भी ठीक है। हमारी सरकार प्रदेश में विकास की गंगा बहाएगी। इसके लिए आप सभी का आशीर्वाद मांगने आया हूँ।

सीएम साय ने कहा कि जब से प्रदेश में हमारी सरकार बनी है हमने मोदी की गारंटी के सभी प्रमुख वादों को प्राथमिकता से पूरा किया। आज किसान, महतारी, आदिवासी सबका विकास हो रहा है। रामलला दर्शन योजना भी शुरू हो चुकी है। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत हमने दो महीने का किश्त भी माताओं-बहनों को दिया है। उन्होंने कहा कि हर महीने के पहले सप्ताह में योजना की किश्त दे दी जाएगी, मैंने प्रदेश के वित्त मंत्री को 7 से 8 तारीख नहीं होने की बात कही है।

जनसभा में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, पूज्य राजीव लोचन महाराज, विधायक गण भावना बोहरा, धरमजीत सिंह, जिलाध्यक्ष अशोक साहू, रामकुमार भट्ट, पूर्व विधायक सियाराम साहू, सीताराम साहू, समुंद बाई कुर्रे, रुपेश जैन, नंदलाल चंद्राकर सहित अन्य पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Chhattisgarh

Apr 22 2024, 11:32

सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, कहा- एक तरफ अयोध्या में प्रभु राम हुए विराजमान, दूसरी तरफ यूपी के माफिया और अपराधियों का हो गया ‘राम नाम सत्य

बिलासपुर- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में सभा को संबोधित किया. विशाल सभा के मंच से सीएम योगी बीजेपी के प्रत्याशी तोखन साहू के पक्ष में प्रचार किया. वहीं मंच पर मंत्री दयालदास बघेल, विधायक सुशांत शुक्ला, धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल समेत क्षेत्र के विधायक और बीजेपी नेता मौजूद रहे. इस दौरान सीएम योगी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि एक तरफ अयोध्या में प्रभु राम साक्षात विराजमान हो गए हैं और दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के माफिया और अपराधियों का “राम नाम सत्य है” भी हो गया है.

सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया. ननिहाल किसे अच्छा नहीं लगता, 500 साल बाद रामलला विराजमान हुए हैं. यूपी में जितना उत्साह है उससे ज्यादा उत्साह छग में है. ये काम कांग्रेस कर पाती क्या ? कांग्रेस ने राम और कृष्ण के अस्तित्व को ही नकार दिया. सनातन संस्कृति को बचाने के लिए यहां के लोगों ने बीड़ा उठाया. राम मंदिर बन गया, तो कांग्रेसी कहते है राम तो सबके हैं. जहां कांग्रेस की सत्ता आती है, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, उग्रवाद का बढ़ावा दिया. धारा 370 का प्रावधान कर दिया, जिसे बीजेपी सरकार ने हटाया.

सीएम योगी ने आगे कहा कि कश्मीर से धारा 370 हट गया, अब आतंकवाद पनप नहीं पाएगा. अब पटाखा जोर से फुट जाए तो पाकिस्तान कहता है, मेरा हाथ नहीं है. पाकिस्तान अगर ऐसा करेगा तो उसे लेने के देने पड़ जाएंगे. पाकिस्तान की आबादी यूपी से भी कम है, लेकिन वहां के लोग भूखों मर रहे हैं. यहां पीएम मोदी देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त चावल दे रहे हैं. गरीब के लिए आवास है, आपकी आस्था के लिए अयोध्या में राम मंदिर है.

गलत वोट से घोटाले होते हैं – सीएम योगी

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा, कांग्रेस का पेट इतना बड़ा है, जो कभी भरने वाला नहीं है. कांग्रेस समस्या है, जिसका बीजेपी समाधान है. सही वोट तो सही सरकार, सही सरकार तो सही निर्णय. गलत वोट से घोटाले होते हैं. कोयला, शराब और पीएससी घोटाला होता है. घोटालों की श्रृंखला कांग्रेस की पहचान बन चुकी है. उन्होंने कहा कि सही वोट का असर उत्तर प्रदेश में देखा जा सकता है. 7 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ, कोई कर्फ्यू नहीं लगा. अयोध्या में त्रेतायुग की वापसी हुई है. देश को विकसित भारत बनाने के लिए देश में डबल इंजन का मॉडल होना चाहिए.

Chhattisgarh

Apr 21 2024, 21:44

छत्तीसगढ़ में फिर झूठ बोलकर गई…’, प्रियंका गांधी के दौरे पर सांसद सुनील सोनी ने कसा तंज, कहा- पूर्व सीएम बघेल ने बिछाई थी गुलाब की पंखुड़ियां,

रायपुर- रायपुर सांसद सुनील सोनी ने भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी के राजनांदगांव दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ आई और फिर झूठ बोलकर जा रही है. वो जब पिछली रायपुर आई थीं तो पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने गुलाब की पंखुड़ियां बिछाए थे. अब वो कांटे बन चुके हैं. साथ ही कहा कि अपराधियों को संरक्षण देने वाली कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को लूटा है. रेत, भू, शराब, कोल माफिया को संरक्षण दिया. संस्कृति की बात करके प्रदेश को अपराधियों का गढ़ बना दिया. हमारी सरकार ने इसपर लगाम लगाना शुरू किया. फर्जी नक्सलियों के एनकाउंटर की बात भूपेश बघेल कहते हैं. भूपेश बघेल कितने नक्सलियों को पहचानते है ? देश के अंदर भरम फैलाना, झूठ बोलना देश के विरोध में खड़े लोगों के साथ होना कांग्रेस पार्टी की आदत है. बीजेपी गलती को ठीक करते हुए सरकार की शुरुआत की है. महतारियों के जीवन में परिवर्तन महतारी वंदन योजना के जरिये आया है. घोटाले को संरक्षण की बात करके प्रियंका गांधी गई. गौठान में सैकड़ों का घोटाला हुआ, वो रोजगार मिला कहती हैं. प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ के लोग को नासमझ समझती है. छत्तीसगढ़ की जानता समझती है वो पातिवर्तन करने में सक्षम है.

सांसद सुनील सोनी ने आगे कहा कि प्रियंका गांधी विकसित भारत बन रहा है. पीएम आवास, सिलेंडर, बिजली कनेक्शन, नल संपूर्ण सहयोग पीएम मोदी देते हैं. ये पच नहीं रहा है. अग्निपथ योजना में नौजवान सेना में शामिल हो रहे है. वो इसे हटाने की बात कर रहे हैं. मंदिर हमने बनाया राम राज्य की कल्पना किए लेकिन राम मंदिर के आमंत्रण को इन्होंने ठुकरा दिया. डबल इंजन की सरकार है 3 महीने में मोदी की गारंटी पूरी हुई है. लोग कांग्रेस छोड़ कर जा रहे है. बड़े-बड़े नेताओं ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया है, वो जानते है.

सुनील सोनी ने भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि भूपेश बघेल बुरी तरह हारने वाले है. जिनकी सभा को प्रियंका गांधी ने संबोधित किया. उन्होंने पलट कर देखा नहीं. बहुत से लोग जेल में है, बहुत से लोग बेल पर हैं. मोदी ने कहा है न खाऊंगा न खाने दूंगा. प्रियंका गंधीजी फिर आकर झूठ बोलकर गई हैं. इसका परिणाम ये होगा की जानता अच्छे बहुमत के साथ भाजपा के प्रत्याशी को जिताएगी.

Chhattisgarh

Apr 21 2024, 21:42

भ्रष्टाचार पर भाजपा का भूपेश बघेल को पत्र, कहा- सौम्या चौरसिया पर चुप्पी तोड़े, क्या आपके लिए करती थीं वसूली

रायपुर- भाजपा महामंत्री भरत वर्मा, राम जी भारती और भाजपा नेता सियाराम साहू ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखा है. पत्र में पूछा गया है कि सौम्या चौरसिया पर भूपेश बघेल मौन क्यों है? बार-बार सौम्या चौरसिया की जमानत रद्द हो रही है वह आपकी उपसचिव रही है, ऐसे में कैसे संभव है आप इस भ्रष्टाचार में संलिप्त नहीं है.

पत्र में कहा गया है, जैसा कि आपको विदित है, आपके शासनकाल में आपकी उप सचिव रही सौम्या चैरसिया पिछले 16 माह से गिरफ्तार है और न्यायालय ने उनकी जमानत याचिका 16 अप्रैल, 2024 को एक बार फिर खारिज कर दी है. आपके मुख्यमंत्री रहते सौम्या चैरसिया आपकी उप सचिव थी और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के चलते गिरफ्तार की गई है, ऐसे में अब आपकी यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि जनता के इस मुद्दे को लेकर उठ रहे सवालों को जवाब दें. आपके मुख्यमंत्रित्व काल में आपकी उप सचिव सौम्या चैरसिया क्या आपके कहने पर वसूली करती थी? यह कैसे माना जाए कि भ्रष्टाचार के इस गंभीर मामले में आपकी संलिप्तता नहीं है?

2 दिसंबर 2022 को जब सौम्या चैरसिया की गिरफ्तारी हुई थी, तब आपने जोर-शोर से कहा था कि यह गिरफ्तारी गलत है, जबरन गिरफ्तारी की गई है और यह सरकार को बदनाम करने की साजिश है. अब जबकि पिछले 16 माह से सौम्या चैरसिया को जमानत तक नहीं मिल रही है, तब प्रदेश को आप बताएं कि भ्रष्टाचार के इतने गंभीर मामले की आपने पैरवी क्यों की? अपनी उपसचिव सौम्या चैरसिया के मामले में आप अपना मौन तोड़े.

उन्होंने इस पत्र में कहा है कि ये कुछ सवाल हैं, जिनके जवाब प्रदेश की जनता आपसे चाहती है. मुझे विश्वास है कि आप मेरे पत्र को अन्यथा नहीं लेकर प्रदेश की जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए इन सवालों के जवाब देंगे.

Chhattisgarh

Apr 21 2024, 19:27

बालोद में गरजीं प्रियंका गांधी, PM मोदी और भाजपा पर हमला बोलते हुए पूछे ये तीखे सवाल

बालोद- कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी ने छत्‍तीसगढ़ के बालोद जिले में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और भाजपा पर जमकर हमला बोला।सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने महंगाई का मुद्दा छेड़ा।

प्रियंका ने कहा, भाजपा के नेता कहते हैं कि हमें 400 सीट दीजिए, हम संविधान बदल देंगे। भाजपा के नेता कहते हैं कि मोदी विश्व के सबसे बड़े नेता हैं, सबसे ताकतवर हैं। भाजपा यह बताएं कि मोदी ने महंगाई क्यों खत्म नहीं की। यह बताएं कि बेरोजगारी क्यों दूर नहीं की गई।

प्रियंका ने कहा, यह सरकार किसके लिए चल रही है। यह स्पष्ट हो गया है यह सरकार मोदी जी के कुछ गिने-चुने उद्योगपतियों के लिए सरकार चल रही है। छत्तीसगढ़ में भी उद्योगपति को लाभ पहुंचाया जा रहा है। 16000 करोड़ का लोन माफ किया। इनके लिए कोयला, सार्वजनिक उपक्रम, बैंकों का पैसा लूटा दिया गया।

किसान का बेटा क्या करेगा। मजदूर क्या करेगा। जीएसटी, नोटबंदी से लोगों को दलदल में डाल दिया गया। इस सरकार की नीयत ठीक नहीं है। कल मोदी आएंगे वहीं धूमधाम से आएंगे, बड़े-बड़े वादे करेंगे। आदिवासी संस्कृति की बात करेंगे। लेकिन सच्चाई पर नहीं उतरेंगे।

महंगाई, बेरोजगारी पर बात नहीं करेंगे। क्या पिछले 10 सालों में सब कुछ ठीक हुआ। महंगाई बढ़ती गई, बेरोजगारी बढ़ती गई। धर्म का मतलब है सत्य। यदि मंच पर नेता आपसे झूठे वादे करें तो यह अधर्म है। कांग्रेस पार्टी गारंटी देती है उसे पूरा करती है।

प्रियंका ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। हमने किसानों का कर्ज माफ किया, बेरोजगारी भत्ता माफ किया। भाजपा सरकार ने गोठान बंद कर दिया। सब बंद कर दिया। भूपेश बघेल पर बहुत बड़ा हमला किया गया, क्योंकि वे छत्तीसगढ़ की सेवा कर रहे थे। उन पर केस पर केस लगाया गया। डेढ़ साल से उन्हें परेशान किया जा रहा है। केस लगाने वाले ही सबसे बड़े भ्रष्ट निकले।

प्रियंका गांधी ने कहा, इस समय आपने यदि कांग्रेस के हाथ मजबूत नहीं किया तो सोचिए क्या-क्या होगा। ये देश उद्योगपतियों को सौंपा जाएगा, महंगाई बढ़ेगी, बेरोजगारी बढ़ेगी। और आपका जीवन इसी दलदल में रहेगा। इसलिए अपने वोट को अपनी ताकत बनाइए और इस देश में बदलाव लाइए।

जिस दिन पोलिंग का दिन होगा। आप अपना पूरे विवेक से वोट देंगे। ऐसी उम्मीद मैं करती हूं। मैं विश्वास दिलाती हूं कि कांग्रेस सरकार ही आपकी जीवनशैली बदल सकती है।

Chhattisgarh

Apr 21 2024, 19:25

शासन ने की ग्रीष्मकालीन छुट्टियों की घोषणा, इस तारीख से बंद रहेंगे स्कूल

रायपुर- प्रदेश में चिलचिलाती धूप और गर्म हवा से जन-जीवन बेहाल है. हालात ऐसे हैं कि मनुष्य के साथ बेजुबान पशु-पक्षी भी त्रस्त हैं. राजधानी रायपुर में तो पारा 42 डिग्री के पार चला गया है. मौसम की सबसे अधिक मार स्कूली बच्चों पर पड़ रही है. इस बीच राज्य शासन ने स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है. स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव द्वारा जार इस आदेश के मुताबिक प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के साथ अनुदान प्राप्त स्कूलों के लिए भी यह आदेश लागू होगा. वहीं इस अवधि में शिक्षकों की छुट्टी नहीं रहेगी.